आस्ट्रेलियाई पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भारत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आस्ट्रेलियाई पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भारत
मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई पर्यटकों के लिए भारत तेजी से पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है और यहां से भारत जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 29 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है।

अखबार हेराल्ड सन की एक रपट के अनुसार एक महीने में 17,400 पर्यटक भारत गए जबकि दस साल पहले यह संख्या केवल 4,000 थी। देश के सांख्यिकी ब्यूरो का कहना है कि इस साल फरवरी में आस्ट्रेलियाई पर्यटकों ने पारंपरिक ब्रिटेन के बजाय चीन या भारत जाने को वरीयता दी।

आस्ट्रेलियाई पर्यटकों के लिहाज से भारत, थाइलैंड व चीन सबसे तेजी बढ़ते गंतव्य हैं जिनकी सालाना वृद्धि दर क्रमश: 15 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 13 प्रतिशत है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer