आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 68 रन से हराया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Dec, 2016

आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 68 रन से हराया
सिडनी। आस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 68 रन से हरा दिया। टीम ने 324 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मैच में जीत के हीरो कप्तान स्टीव स्मिथ रहे। उन्होंने 164 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। स्मिथ ने 157 गेंदों पर 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ी पारी का नया रिकॉर्ड बनाया।
स्मिथ ने उन्होंने ट्रेविस हेड 52 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी निभाई। इसके जवाब में गुप्टिल ने 102 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। उनके अलावा कोई खास स्कोर नहीं बना सका। इनमें कोलिन मुनरो 49 रन, जेम्स नीशाम 34 रन और मैट हेनरी 27 रन बनाकर दोहरे अंक तक पहुंचे। न्यूजीलैंड की टीम 44. 2 ओवर में 256 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने 49 रन देकर तीन जबकि मिशेल मार्श, पैट कमिन्स और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लिए।

Mixed Bag

Ifairer