अल्टो का रिकार्ड, बिक्री 20 लाख पार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अल्टो का रिकार्ड, बिक्री 20 लाख पार
नई दिल्ली। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की लोकप्रिय छोटी कार अल्टो ने 11 साल नौ महीने के भीतर बीस लाख इकाई की बिक्री का रिकार्ड बनाया है। मारूति ने बताया कि अल्टो को वर्ष 2000 में घरेलू बाजार में उतारा गया था। आठ साल तीन माह के भीतर कंपनी ने इस मॉडल के दस लाख वाहन बेचे। इसके बाद अल्टो की बिक्री में तेजी आई और अगले तीन वर्ष के भीतर कंपनी इस मॉडल की दस लाख और कार बेचने में कामयाब हुई। वर्ष 2010-11 में अल्टो की बिक्री तीन लाख से अधिक रही। इस मॉडल ने अगले साल भी तीन लाख से अधिक की बिक्री का इतिहास रचा। पिछले सात वर्ष से अल्टो घरेलू बाजार में सर्वाधिक बिक्री वाली कार है। पिछले दो साल से लगातार विश्व में सबसे अधिक बिकने वाली कार का श्रेय भी अल्टो को ही है। अल्टो में उपभोक्ताओं के लगातार बढते विश्वास को कायम रखने के लिए कंपनी ने इस मॉडल में निरंतर सुधार किया। कंपनी ने अगस्त-2010 में अल्टो को ताकतवर के श्रंखला के इंजन के साथ के-10 अवतार में पेश किया। इसी के साथ-साथ कंपनी ने अल्टो का सीएनजी संस्करण भी पेश किया। ईधन कुशल अल्टो एक लीटर में 20.2 किलोमीटर तक चलती है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer