भूख हडताल पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2017

भूख हडताल पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद आप के भ्रष्टाचारों के खिलाफ अपने घर में भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा का अनशन में पहले ही दिन नाटकीय मोड तब शुरू हो गया जब बुधवार को एक व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया। भीड़ में से निकलकर एक युवक ने कपिल मिश्रा को कई थप्पड़ मारे और इस दौरान युवक चीखता रहा कि  उसने (मिश्रा) पार्टी से धोखा किया है। मौके पर मौजूद अन्य व्यक्तियों ने हमला करने वाले व्यक्ति को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया। हमला करने वाले शख्‍स ने अपना नाम अंकित प्रसाद बताया है. उसका कहना है कि वह आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है और मुंडका का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने समर्थकों से हमला करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट न करने की अपील भी की। अपने घर के फर्श पर लेटे मिश्रा ने कहा कि अगर मेरे किसी समर्थक ने हमला करने वाले व्यक्ति या आप के किसी सदस्य के खिलाफ हिंसा की तो मैं पानी भी त्याग दूंगा। भूख हड़ताल पर बैठे मिश्रा सिर्फ पानी पी रहे हैं।  मिश्रा ने यह भी कहा है कि उन्हें आप के अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से जान से मारने की धमकी भी मिली है। आपको बता दें कि मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई आप नेताओं पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे कपिल मिश्रा सिविल लाइंस स्थित अपने घर पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे।

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


Mixed Bag

Ifairer