एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का : गांगुली

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 , 2018

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का : गांगुली
कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में खेले जा रहे एशिया कप में बुधवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का होगा।

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 50-50 का होगा।’’

एशिया कप में भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है।

इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं।

गांगुली से जब विराट की गैरमौजूदगी के टीम पर असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘विराट का न होना समस्या नहीं है। भारतीय टीम फिर भी काफी अच्छी है।’’

भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। उसने छह बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है जबकि पाकिस्तान दो बार यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा है।

भारतीय टीम मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हांगकांग की टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से आठ विकेट से मात खा चुकी है।
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer