डिंडा के तूफान में इंडियंस ढेर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
डिंडा के तूफान में इंडियंस ढेर
मुंबई। अशोक डिंडा की तूफानी गेंदबाजी और मुरली कार्तिक के फिरकी के आगे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की एक न चली जिससे पुणे वॉरियर्स इंडिया ने आईपीएल के अपने पहले मैच में 28 रन से जीत दर्ज की। डिंडा ने 18 रन देकर चार जबकि मुरली कार्तिक ने 14 रन दो विकेट चटकाए जिससे 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई नौ विकेट पर 101 रन ही बना सका। राहुल शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 जबकि मालरेन सैमुअल्स ने 21 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया। मुंबई की ओर से दिनेश कार्तिक और जेम्स फ्रेंकलिन ने 32-32 रन बनाए। इससे पहले स्टीवन स्मिथ (39) और रोबिन उथप्पा (36) की उपयोगी पारियों के बावजूद पुणे वॉरियर्स की टीम नौ विकेट पर 129 रन ही बना पाई थी। लसिथ मलिंगा ने 16 रन देकर दो जबकि मुनाफ पटेल ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में पुणे वॉरियर्स की यह पहली जीत है। पुणे को पिछले साल आईपीएल के दोनों मैचों में इस टीम के हाथों हार का सामना करना प़डा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में पांच रन तक ही सलामी बल्लेबाजों रिचर्ड लेवी (शून्य) और अंबाती रायुडू (एक) तथा रोहित शर्मा (एक) के विकेट गंवा दिए। मुरली कार्तिक ने पारी की दूसरी ही गेंद पर लेवी को उथप्पा के हाथों स्टंप करवाया जबकि डिंडा ने अगले ओवर में रायुडू और रोहित को जमने से पहले डगआउट में पहुंचाया। दिनेश कार्तिक और फ्रेंकलिन ने चौथे विकेट के लिए 49 रन जो़डकर पारी को संभाला लेकिन इस दौरान रन गति कम रही। दिनेश कार्तिक ने डिंडा की गेंद पर चौका ज़डने के बाद सैमुअल्स की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से छह रन के लिए भेजा। उन्होंने वेन पार्नेल और राहुल पर भी चौके ज़डे। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया। पुणे वॉरियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने 11वें ओवर में मुरली कार्तिक को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया तो दिनेश कार्तिक ने उनका स्वागत चौके के साथ किया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक को उथप्पा के हाथों स्टंप कराके मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 54 रन कर दिया। दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में 32 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का ज़डा। सैमुअल्स ने इसके बाद सूर्य कुमार यादव को बोल्ड किया जो खाता भी नहीं खोल पाए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer