एशेज : दस दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2021

एशेज : दस दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड
मेलबर्न। इंग्लैंड के खेमे में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड क्वारंटीन में रहेंगे। वहीं, कोच आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दौरान टीम के साथ नहीं रहेंगे। इंग्लैंड टीम के सदस्य के परिजन के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद सिल्वरवुड को दस दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। हालांकि, उन्हें कोविड होने के कोई संकेत नहीं हैं। वह अपने परिवार के साथ दस दिन मेलबर्न में ही क्वारंटीन में रहेंगे, जहां तीसरा टेस्ट खेला गया था।

इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई है। आज भी कई लोगों के पीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट जल्द आएगी। दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।

टीम शुक्रवार को सिडनी रवाना होगी। दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से सिडनी जाएंगी। पांच जनवरी से मैच सिडनी में शुरू होगा। (आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

Ifairer