तलत महमूद की याद में ‘जश्न-ए-तलत’ 30 नवंबर को

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Nov, 2018

तलत महमूद की याद में ‘जश्न-ए-तलत’ 30 नवंबर को
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 30 नवंबर को होने वाला ‘जश्न-ए-तलत’ महोत्सव बॉलीवुड के पाश्र्व गायक व गजल की दुनिया के राजा कहे जाने वाले तलत महमूद को श्रद्धाजंलि होगा।

महोत्सव के आयोजककर्ताओं ने एक बयान में बताया कि इस महोत्सव में कई कलाओं की प्रस्तुति होगी जिसका आयोजन पत्रकार व महमूद की नातिन सहर जमान कर रही हैं। यहां गजल गायक रश्मी अग्रवाल, पद्मश्री कथक नर्तक शोवाना नारायण, अभिनेत्री सोहैला कपूर और कलाकार अनुभाव सोम, महमूद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बयान में कहा गया है कि यह महोत्सव ‘जाएं तो जाएं कहां’ गायक की 20वीं पुण्यतिथि पर किया जाएगा।

सहर जमान के अनुसार, महोत्सव में युवा कलाकार, चित्रकार कलाकार, नर्तक, अभिनेता-अभिनेत्रियां और गायक-गायिकाएं, महमूद के गीतों, गजलों और उनकी भूमिकाओं, जो लगभग एक दर्जन फिल्मों का हिस्सा थीं, पर प्रस्तुति देंगे।

जश्न-ए-तलत का आयोजन राजधानी स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में होगा। टिकट की कीमत 200, 350 और 500 रुपये रखी गई है जिसे बुक माईशो डॉट काम पर आनलाइन खरीदा जा सकता है।

(आईएएनएस)

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Mixed Bag

Ifairer