पद्मश्री अनूप जलोटा की भजन संध्या 4 अगस्त को

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2018

पद्मश्री अनूप जलोटा की भजन संध्या 4 अगस्त को
नई दिल्ली। इस्कॉन मंदिर (द्वारका) द्वारा जनकपुरी दिल्ली हाट में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा 4 अगस्त 2018 को एक भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।

 नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में इस्कॉन द्वारका द्वारा ‘लक्ष्य फेस्टिवल’ के उपलक्ष्य में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इसमें इस्कॉन द्वारका के सीनियर प्रीचर हरि रुपा दास, इस्कॉन द्वारका के मंडल निदेशक अर्चित दास, इस्कॉन द्वारका के अध्यक्ष अमोधलीला दास व इंस्टाप्लेनर्स इंवेट मैनेजमेंट की डायरेक्टर अनुश्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

प्रोग्राम का नाम लक्ष्य फेस्टिवल है। इसका मुख्य उद्देश्य द्वारका सेक्टर 13 में बन रहे इस्कॉन मंदिर के बारे में जानकारी देने के लिए और इसकी ख्याति जन जन तक पहुंचाना है। यह मंदिर 2 एकड़ में बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 120 करोड़ है।

इस्कॉन मंदिर द्वारका के सीनियर प्रीचर श्री हरि रुपा दास जी ने कहा कि इस्कॉन मंदिर द्वारका की स्टीयरिंग कमेटी मैंबर पद्मश्री अनूप जलोटा के सहयोग से इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर अनूप जलोटा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। महान गायक, भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं कला क्षेत्र में समर्पित ऐसे व्यक्तित्व को वर्ष 2012 में पद्मश्री से नवाजा गया।

इंस्टाप्लेनर्स इंवेट मैनेजमेंट की डायरेक्टर अनुश्री ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में सांसद प्रवेश वर्मा, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, दिल्ली पुलिस कमीश्नर अतुल्य पटनायक, एमडीएच के मालिक महाश्य धर्मपाल जी व डायरेक्टर जनरल प्रीजन तिहाड़ अजय कश्यप, महापौर नरेंद्र चावला व डॉ. पुनीत गोयल आईएएस, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कमीशनर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।
(आईएएनएस)

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer