टीम अन्ना का अनशन खत्म, चुनाव लडेगी टीम अन्ना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
टीम अन्ना का अनशन खत्म, चुनाव लडेगी टीम अन्ना
नई दिल्ली। जंतर मंतर पर अनशन पर बैठी टीम अन्ना ने अनशन तोडने से पहले चुनाव लडने का ऎलान कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना राजनीति के मैदान में उतरेगी और बिना पैसों के चुनाव लडेगी। इससे पहले अनशन तुडवाने जंतर मंतर पहुंचे रिटायर जनरल वीके सिंह ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए देश के हालात 1975 जैसे बताए। वी.के. सिंह ने अन्ना हजारे, गोपाल राय, केजरीवाल को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी का कोई हाईकमान नहीं होगा और इसके उम्मीदवार खुद जनता तय करेगी। हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन हम जनता की ताकत के दम पर चुनाव लडेंगे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह जनलोकपाल बिल, राइट टू रिकॉल, राइट टू रिजेक्ट और ग्रामसभा कानून पारित कर दे तो वह चुनाव नहीं लडेंगे। अन्ना हजारे का अनशन तुडवाने पहुंचे सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने देश में 1975 जैसे हालात बताते हुए जयप्रकाश नारायण का नारा सिंहासन छोडो, जनता आती है दिया है। 2 महीने पहले रिटायर हुए सिंह ने जेपी आंदोलन का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार को वर्तमान में भी देश की सबसे बडी समस्या बताया। सरकार पर हमला बोलते हुए रिटायर जनरल ने कहा, सेना अच्छा काम करती है, सरकार क्यों नहीं कर सकती।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer