एंडरसन के नाम 1000 प्रथम श्रेणी विकेट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 July, 2021

एंडरसन के नाम 1000 प्रथम श्रेणी विकेट
ओल्ड ट्रैफर्ड। इंग्लैंड के दिगग्ज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को यहां काउंटी चैंपियनशिप मैच में केंट के खिलाफ लंकाशायर के लिए 19 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसके साथ ही एंडरसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए।

सबसे अधिक प्रथम श्रेणी विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर विल्फ्रेड रोड्स के नाम है, जिनके नाम 4,204 विकेट हैं।

38 वर्षीय एंडरसन ने 617 टेस्ट विकेट लिए हैं और अनिल कुंबले (619 विकेट) से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। कुंबले को पीछे छोड़ने के साथ वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलियाई शेन वार्न (708) के बाद टेस्ट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

पिछले महीने, तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने का रिकार्ड बनाया था। एंडरसन ने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़ दिया था। उन्होंने अब तक 162 टेस्ट मैच खेले हैं।

इंग्लैंड भारत के खिलाफ अगले महीने नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एंडरसन के अनुभव पर भरोसा करेगा। (आईएएनएस)

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Mixed Bag

Ifairer