अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के नाम पर नहीं खोले पत्ते

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jun, 2017

अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के नाम पर  नहीं खोले पत्ते
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। शाह ने इस सवाल पर पार्टी के पत्ते नहीं खोले। उन्होंने केवल इतना कहा, ‘‘हम अपने और राजग के घटकों के बीच विभिन्न नामों पर चर्चा और विचार कर रहे हैं।’’ शिवसेना द्वारा सुझाए गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन के नामों पर उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी फैसला लेने से पूर्व सभी नामों पर विचार किया जाएगा और चर्चा की जाएगी।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुटकी ली, ‘‘अगर आपके मन में कोई नाम है तो मुझे बताएं। हम उस पर भी विचार करेंगे।’’ इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के तीन साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

शाह ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से मोदीजी सबसे लोकप्रिय और योग्य प्रधानमंत्री हैं। भाजपा ने केवल तीन वर्षों में वह हासिल कर लिया, जो पिछले 50 वर्षों में नहीं किया गया।’’


10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer