काबुल: अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर आतंकियों का हमला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 , 2016

काबुल: अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर आतंकियों का हमला
नई दिल्ली। बुधवार रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर आंतकी हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार हमलावर परिसर में दाखिल हुए और वहां कई धमाके हुए हैं और हमलावरों ने गोलियां चलाई हैं। एक डॉक्टर का कहना था कि घटनास्थल से उनके पास पांच घायल अबतक भेजे जा चुके हैं।

इस पर बीबीसी की खबर के अनुसार यूनिवर्सिटी परिसर में कई शिक्षक और छात्र मौजूद हैं और मिल रही खबरों के मुताबिक कई लोग घायल हुए हैं और शक है कि कुछ की मौत भी हुई है। कई शिक्षकों और छात्रों ने ख़ुद को कमरों में बंद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्पेशल फोर्स परिसर में भेजी गई हैं। परिसर के अंदर से एक पत्रकार ने ट्वीट किया है कि वह जख्मी हो गया है और उसने मदद की गुहार लगाई है।

यूनिवर्सिटी के एक छात्र अहमद मुख्तार ने बीबीसी को बताया कि हमले के वक्त वो वहां से महज 100 मीटर दूर थे। मुख्तार ने कहा कि जब वो घर की तरफ जा रहे थे तो उन्हें 6-7 गोलियां चलने की आवाजें सुनीं और फिर एक बडा धमाका हुआ। धमाके से इस कदर रोशनी हुई कि पूरा इलाका जगमगा गया। उसके बाद परिसर में और फायरिंग हुई और उन्होंने छात्रों की चीख पुकार भी सुनीं।

Mixed Bag

Ifairer