भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी फैरीड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2017

भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी फैरीड
मुंबई। अमेरिका के शीर्ष बास्केटबॉल संगठन राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (एनबीए) ने बुधवार को डेनवर नगेट्स क्लब के खिलाड़ी केनेथ फैरीड के भारत दौरे की घोषणा की है। भारत दौरे पर वह देश में खेल के विकास और प्रशंसकों के साथ एनबीए प्लेऑफ के मुकाबलों का आनंद लेंगे। फैरीड 20 मई को भारत दौरे पर आएंगे। यहां वह गुरुग्राम के एम्बियांस मॉल में जेबांग द्वारा बनाए गए एनबीए जोन में प्रशंसकों से मिलेंगे। इसके बाद 21 मई को वह मुंबई जाएंगे, जहां वह टेलीविजन चैनल सोनी सिक्स के एनबीए मॉर्निग शो अराउंड द हूप शो में एनबीए प्लेऑफ मुकाबलों के बारे में अपना ²ष्टिकोण साझा करेंगे।

अमेरिकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी फैरीड ने कहा, मैं पहली बार अपने भारत दौरे और प्रशंसकों के साथ प्लेऑफ मुकाबलों का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, भारत में युवा खिलाडिय़ों के विकास के लिए एनबीए बहुत प्रयास कर रहा है और मैं इस जुनून को देखने के लिए उत्साहित हूं। इस विकास पर एनबीए इंडिया के प्रबंधन निदेशक यानिक कोलाको ने कहा, भारत में एनबीए खिलाडिय़ों की मेजबानी देश भर में बास्केटबॉल के विकास हेतु किए जा रहे हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि फैरीड का खिलाडिय़ों से मिलना उन्हें इस खेल की ओर प्रेरित करेगा।

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer