कांटे के मुकाबले में क्या बराक ओबामा भारी पडेंगे मिट रोमनी पर!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कांटे के मुकाबले में क्या बराक ओबामा भारी पडेंगे मिट रोमनी पर!
वाशिंगटन। कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति, इस सवाल का जवाब चंद घंटों में मिलने वाला है। अमेरिकी इतिहास के सबसे कांटेदार और महंगे राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाले जा रहे हैं और बुधवार तक नतीजे आ जाएंगे। भारतीय समय के मुताबिक बुध की सुबह नौ बजे तक वोटिंग होगी। बराक ओबामा और मिट रोमनी के बीच राष्ट्रपति पद के लिए कांटे की टक्कर हैं। हालांकि रूझानों में ओबामा आगे दिख रहे हैं। ओबामा ने दुनिया में अमेरिका की आवाज बुलंद करने के लिए उन्हें वोट देने की अपील की है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मध्यरात्रि से ही शुरू हो गया। न्यू हैम्पशायर राज्य के छोटे-से शहर, डिक्सविले नॉच में प्रत्येक चार वर्ष पर होने वाले चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। यहां मात्र 10 मतदताओं ने वोट दिया और इसका नतीजा बराबरी पर रहा। राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी, दोनों को पांच-पांच वोट मिले। न्यू हैम्पशायर के उत्तरी छोर पर स्थित डिक्सविले नॉच कस्बा, राष्ट्रपति चुनाव में मध्यरात्रि में मतदान करने के लिए लम्बे समय से जाना जाता है जबकि अन्य स्थानों पर मतदान केंद्र आम तौर पर मतदान वाले दिन सुबह खुलते हैं और रात तक मतदान होता है। राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ मतदाता मंगलवार को सीनेट की 33 सीटों, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की 435 सीटों, 11 राज्यों के गवर्नरों और कई स्थानीय अधिकारियों के चुनाव के लिए भी मतदान कर रहे हैं।
बराबरी पर रहा परिणाम तो. . . . चुनाव के बारे में कराए गए कई सर्वेक्षणों के नतीजे डेमोक्रेट उम्मीदवार व मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच बराबरी को दर्शाते हैं। यदि वाकई में ऎसा हुआ तो फिर क्या होगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव आम मतदाताओं के जरिए नहीं होता। बल्कि देशभर में कुल 538 सदस्यीय निर्वाचक मंडल होता है और इस निर्वाचक मंडल में प्रत्येक राज्य की पूर्व निर्धारित हिस्सेदारी (वोट) होती है। किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए इस निर्वाचक मंडल से 270 वोट प्राप्त करना आवश्यक होता है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि उम्मीदवार 269-269 वोट की बराबरी पर आ सकते हैं। नवीनतम सर्वेक्षणों के नतीजों के अनुसार, रोमनी आयोवा, फ्लोरिडा, न्यू हैम्पशायर, नॉर्थ कैरोलिना तथा ओहियो में जीत दर्ज कर सकते हैं। वहीं, ओबामा कोलोराडो, वर्जीनिया तथा विस्कॉन्सिन में जीत दर्ज करा सकते हैं। ऎसे में दोनों उम्मीदवारों को निर्वाचक मंडल का बराबर-बराबर वोट मिल सकता है। ऎसी स्थिति में अमेरिकी संविधान, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स को राष्ट्रपति का चुनाव करने का अधिकार देता है और सीनेट को उप राष्ट्रपति का चुनाव करने का अधिकार। रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मंगलवार को होने वाले मतदान के बाद हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में बहुमत मिलने का भरोसा है, जबकि डेमोक्रेट्स को सीनेट में बहुमत मिलने की बात कही जा रही है। अमेरिका में 1824 में ऎसा हुआ था, जब किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला था। उस वक्त हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने निर्वाचक मंडल का सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले एंड्रयू जैक्सन को न चुनकर जॉन क्विंसी एडम को राष्ट्रपति चुना था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer