अमेरिका में तूफान सैंडी से निपटने की तैयारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अमेरिका में तूफान सैंडी से निपटने की तैयारी
न्यूयार्क। अमेरिका का पूर्वी तट कई दशकों बाद आए सबसे बडे तूफान सैंडी से निपटने के लिए तैयार हो रहा है।

सैंडी न्यूयार्क, वॉशिंगटन और बोस्टन के सर्वाधिक आबादी वाले इलाकों की ओर बढ रहा है। तूफान की वजह से यहां तेज बारिश हो सकती है और बर्फ गिर सकती है जिसके कारण हजारों लोगों को यहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोलंबिया, मैसाच्युसेट्स और न्यूयार्क में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।

उन्होंने इन राज्यों के गवर्नरों को सुरक्षा के पूरे उपाय करने तथा निचले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से हटाने का आदेश दिया है।

तूफान के कारण देश के पूर्वोत्तर भाग में 6000 से अधिक उडानें रद्द कर दी गई हैं। अकेले न्यूयार्क शहर से 370,000 लोगों को हटाया गया है।


टैग्स : अमेरिका, तूफान सैंडी, निपटना, वॉशिंगटन, बोस्टन, सुरक्षित बराक ओबामा
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer