नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज,नहीं बदलेगा नंबर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज,नहीं बदलेगा नंबर
नई दिल्ली। गुरूवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नई टेलीकॉम नीति पर मुहर लग गई। इस नीति पर मुहर लगने से 930 मिलियन मोबाइल ग्राहकों को फायदा होगा। अब मोबाइल ग्राहकों के दूसरे राज्य में जाने पर रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा और न ही उसे मोबाइल नंबर बदलना पडेगा। कैबिनेट ने आज नई दूरसंचार नीति को मंजूरी दे दी है। इसमें मोबाइल फोन पर रोमिंग शुल्क समाप्त करने और उपयोगकर्ता को देश भर में उसका खुद का नम्बर बरकरार रखने का प्रस्ताव है। बैठक के बाद एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 को मंजूरी दे दी है।

नीति का उद्देश्य दूरसंचार ग्राहकों को मुफ्त रोमिंग और उन्हें अपने सर्कल से बाहर खुद का मोबाइल नम्बर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए बरकरार रखने की स्वतंत्रता होगी। नई नीति के तहत मोबाइल उपभोक्ता के दूसरे राज्य में जाने पर अपना ऑपरेटर चेंज करा सकेंगे लेकिन उनका नंबर वही रहेगा। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के तहत मोबाइल उपभोक्ता एक सर्किल में ही अपना ऑपरेटर चेंज कर सकता है। अगर वह एक राज्य से दूसरे राज्य में जाता है तो उसे एमएनपी का फायदा नहीं मिलता था लेकिन नई नीति के तहत मोबाइल उपभोक्ता के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी एमएनपी का फायदा उठा सकेंगे। नई दूरसंचार नीति में स्पेक्ट्रम लाइसेंस की नए सिरे से नीलामी कराने का फैसला लिया गया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer