अखिलेश ने जारी किया संपत्ति का ब्यौरा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अखिलेश ने जारी किया संपत्ति का ब्यौरा
लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपनी संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा कर दी है। वे हाल के दिनों में ऎसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी वेबसाइट पर अपलोड ब्योरे में 15 मार्च 2012 को बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने की तारीख को उनके पास जितनी संपत्ति व देनदारियां थी उसका पूरा ब्योरा इसमें है। वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव की कुल संपत्ति 4,83,11,601 रूपये है जबकि उन पर 15,90,000 रूपये की देनदारियां हैं। उनके पास 98,84,069 रूपये की अचल संपत्ति है जिसमें इटावा में 17,53,997 रूपये की कृषि भूमि, लखनऊ में 1-ए, विRमादित्य मार्ग स्थित संपत्ति में आधी हिस्सेदारी (कीमत 41,63,647 रूपये), लखनऊ में ही 31/93 एमजी रोड स्थित 37,55,425 रूपये की संपत्ति और फ्रेंड्स कॉलोनी में 2,11,000 रूपये का प्लॉट शामिल है। अखिलेश के पास चल संपत्ति के रूप में एक पजेरो कार है जिसकी कीमत 20,16,000 रूपये दर्शायी गई है। जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, साधारण बीमा, आदि में उनका कुल निवेश 1,08,54,103 रूपये है। उनके पास 97,923 रूपये नगद हैं जबकि विभिन्न बैंकों में 1,17,30,325 रूपये जमा हैं। एक खास बात यह भी है कि अखिलेश ने अपने परिवारजनों, समाजवादी पार्टी, आदि को 1,37,29,181 रूपये लोन व एडवांस के तौर पर उधार भी दिये हैं। उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को 22,24,416 रूपये, भाई प्रतीक यादव को 1,11,50,000 रूपये व समाजवादी पार्टी को 1,19,000 रूपये, अपने अविभाजित हिंदू परिवार को 1,83,765 रूपये उधार दिये हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer