ख्याजा साहब की दरगाह में "बॉलीवुड" का प्रवेश निषेध

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ख्याजा साहब की दरगाह में
इस्लाम के अनुयाई बुद्धिजीवियों और उलेमाओं ने बॉलीवुड कालाकारों और निर्देशकों-निर्माताओं को अजमेर में ब्खाजा मुहनुद्दीन चिश्ती की दरगाह आने पर नाराजगी जताई है।

ख्याजा साहब की दरगाह में निर्माता और निर्देशकों की ओर से फिल्म और धारावाहिकों की कामयाबी के लिए दुआ करना इस्लामी शरीयत और सूफीवाद के खिलाफ है। दरगाह के स”ाादा नशीन दीवान जैनुल अबेदीन अली खान ने कहा कि इस्लाम में नृत्य और फिल्म बनाना प्रतिबंधित है।

आजकल सिनेमा अश्लीलता को ही बढावा दे रहा है। फिल्मी कालाकारों, निर्देशकों के इस पवित्र धार्मिक स्थल पर आकर अपने काम की सफलता के लिए दुआ करना अनुचित है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer