कबड्डी विश्व कप के टॉप रेडर बने अजय ठाकुर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2016

कबड्डी विश्व कप के टॉप रेडर बने अजय ठाकुर
अहमदाबाद। ईरान के खिलाफ शनिवार को फाइनल मुकाबले में हासिल चौथे सुपर-10 की बदौलत भारत के दिग्गज रेडर अजय ठाकुर कबड्डी विश्व कप-2016 के टॉप रेडर बन गए हैं। इस मैच से पहले अजय को यह मुकाम हासिल करने के लिए पांच अंकों की जरूरत थी लेकिन ईरान के खिलाफ पहले हाफ में निराश करने के बाद अजय ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और मैच से कुल 12 अंक बटोरे। टाप रेडरों की तालिका में अजय (64) के बाद थाईलैंड के कप्तान थोमसान थोंगखाम 56 रेड अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। थोंगखाम के बाद बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अरुदुजमान मुंशी (52) और इंग्लैंड के टेमी टोपे (51) का स्थान है। टोपे एकमात्र एसे रेडर हैं जिन्होंने इस विश्व कप के एक मैच में सुपर-20 हासिल किया। टोपे के नाम इस विश्व कप में के किसी एक मैच में सबसे अधिक 20 रेड अंक हासिल करने का भी रिकार्ड है। अजय के अलावा भारत के प्रदीप नरवाल (47) के पास भी अर्धशतक पूरा करने का मौका था लेकिन वह फाइनल मैच में एक भी अंक नहीं जुटा सके। इस टूर्नामेंट में अजय के सफर की बात करते हैं। भारत को अपने पहले मैच में कोरिया के हाथों 32-34 से हार मिली थी, जिसमें अजय ने दो रेड अंक हासिल किए थे। इसके बाद भारत ने आस्ट्रेलिया को 54-20 से हराया और इसमें अजय को सात रेड अंक मिले। भारत का तीसरा मैच बांग्लादेश के साथ था, जिसमें अजय ने पहली बार सुपर-10 हासिल करते हुए 11 अंक जुटाए। इसके बाद भारत ने अर्जेटीना को 74-20 से हराया। इस मैच में अजय ने एक बार फिर सुपर-10 बनाया और 14 रेड अंक अपने नाम किए। अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 69-18 से हराया। इसमें अजय के 11 रेड अंक शामिल हैं। थाईलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में भारत ने 73-20 से जीत हासिल की। इसमे अजय के 11 रेड अंक रहे। इस मैच में हालांकि नरवाल ने भी 14 रेड अंक बनाए। ईरान जिस तरह का प्रतिद्वंद्वी है, उसे देखते हुए अजय के उसके खिलाफ अधिक अंकों की उम्मीद नहीं थी लेकिन अजय ने अपनी कारीगरी दिखाते हुए 12 अंक बनाए और टूर्नामेंट के टॉप रेडर का पुरस्कार लेने में सफल रहे। अजय ने इसे अपने जीवन की अब तक की सबसे बड़ी सफलता करार दिया है। अजय ने फाइनल मैच के बाद कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है। भारत के लिए खेलना और विश्व कप जीतना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। और फिर सबसे अधिक रेड अंक तो मैंने अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए हासिल किए हैं। मुझे इसकी बड़ी खुशी है।

Mixed Bag

Ifairer