एयर इंडिया प्रबन्धन से बातचीत को तैयार हडताली पायलट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एयर इंडिया प्रबन्धन से बातचीत को तैयार हडताली पायलट
नई दिल्ली। ह़डताल पर चल रहे एयर इंडिया के पायलटों ने गुरूवार को प्रबंधन को खत लिखकर बातचीत का प्रस्ताव दिया है। वहीं आज एयर इंडिया की दिल्ली में 15 और मुंबई में पांच उडानें रद्द की जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने हडताल को अवैध करार देते हुए अगली सुनवाई तक सभी तरह की छुट्टी और हडताल पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने साफ किया कि जब तक पायलट हडताल खत्म नहीं करते तब तक वे एयर इंडिया के किसी ठिकाने के 200 मीटर के दायरे में न आएं। इस बीच गुरूवार को चौथे दिन भी पायलटों की हडताल जारी है।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने हडताल के खिलाफ कडे कदम उठाए जाने की चेतावनी दी जिसके बाद एयर इंडिया के 26 और पायलटों को बर्खास्त कर दिया गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer