AirChief ने चिट्टी लिख वायुसेना कर्मियों को कहा- शॉर्ट नोटिस पर आपॅरेशन के लिए रहें तैयार 

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2017

AirChief ने चिट्टी लिख वायुसेना कर्मियों को कहा- शॉर्ट नोटिस पर आपॅरेशन के लिए रहें तैयार 
नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। वायुसेना प्रमुख ने अपने सभी 12000 कर्मचारियों को चिट्ठी लिखकर शॉर्ट नोटिस पर किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। बीएस धनोवा ने कहा है कि वर्तमान हालात के मद्देनजर शॉर्ट नोटिस पर ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीएस धनोवा ने यह पत्र 30 मार्च को लिखा था और इस पर वायुसेना चीफ बीएस धनोवा के हस्ताक्षर भी हैं। बताया जा रहा है इस पत्र में भाई-भतीजावाद से लेकर यौन उत्पीडन सहित कई मुद्दों का जिक्र किया गया है। धनोवा ने पत्र में Sub-conventional threat का जिक्र  किया है और ट्रेनिंग पर फोकस करने के लिए कहा है। माना जाता है कि इस शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा छेडे गए प्रॉक्सी वॉर के लिए किया जाता है। ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ समय से कश्मीर घाटी के हालात ठीक नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों और सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले में तेजी से इजाफा हुआ है। पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन के मामले लगातार हमारे सामने आ रहे हैं। एलओसी पर जारी फायरिंग के चलते सीमा के नजदीकी गांवों से 1 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पडा था। इससे पहले दो सेना प्रमुखों फील्ड मार्शल (तत्कालीन जनरल) केएम करियप्पा ने 1 मई 1950 और जनरल के सुंदरजी ने 1 फरवरी 1986 को इस तरह के खत लिखे थे।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


Mixed Bag

Ifairer