बैडमिंटन : सिंधु के बाद सायना भी चीन ओपन से बाहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Nov, 2019

बैडमिंटन : सिंधु के बाद सायना भी चीन ओपन से बाहर
फुझोउ (चीन) । भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल चीन ओपन के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गई हैं। सायना को चीन की ही यान यान काई ने बुधवार को मात दी। आठवीं सीड सायना को वर्ल्ड नंबर-22 काई के हाथों 9-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 24 मिनट तक चला।

दूसरी तरफ पुरुष एकल वर्ग में सायना के पति पारुपल्ली कश्यप दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। कश्यप ने वर्ल्ड नंबर-21 थाईलैंड के थाममासिन सित्थीकोम को 21-14, 21-13 से हरा पहले दौर की बाधा पार की।

यह दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरा मैच था जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने पहली जीत हासिल की। अगले दौर में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-6 विक्टर एक्सलसेन से होगा।

सायना की हार के बाद से इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है क्योंकि मंगलवार को सिंधु भी पहले ही दौर में हार गई थीं। सिंधु के साथ एच. एस. प्रणॉय भी इस टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे। (आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


Mixed Bag

Ifairer