अफगानिस्तान : 40 लडकियों पर जहरीले स्प्रे से हमला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अफगानिस्तान : 40 लडकियों पर जहरीले स्प्रे से हमला
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्वी तखर प्रांत में स्कूल की चालीस लडकियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लडकियों पर जहरीले स्प्रे से हमला किए जाने की आशंका है। पिछले एक महीने में इस तरह की यह तीसरी घटना है। कुछ दिन पहले भी स्कूल की सौ से ज्यादा लडकियों पर जहरीले स्प्रे से हमला किया गया था। इस प्रकार की घटनाओं के पीछे तालिबान का हाथ बताया जा रहा है।

दूसरी ओर तालिबान ने हमले के पीछे अपना हाथ होने से इन्कार किया है। तालिबान प्रवक्ता का कहना है कि इस प्रकार के हमलों के पीछे किसी देश की खुफिया एजेंसी का हाथ है। साजिश में काबुल स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय भी शामिल है। हम ऎसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं, जिन्होंने ये हमले किए हैं, उन्हें इस्लामी कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी। तखर प्रांत के गवर्नर मुस्तफा रसूली ने बताया कि रविवार को बीबी हाजरा गर्ल्स स्कूल की 40 लडकियों को किसी ने जहर दिया। जहर के असर से लडकियां बेहोश हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer