बाबरी मामले में आडवाणी, जोशी सहित अन्य 10 को जमानत मिली

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2017

बाबरी मामले में आडवाणी, जोशी सहित अन्य 10 को जमानत मिली
लखनऊ। सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता-लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी और अन्य दस लोगों को जमानत दे दी। अन्य आरोपियों में विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और विष्णु हरि डालमिया के नाम भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इन सभी पर अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने से जुड़े दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई कर रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने 19 अप्रैल को निर्देश में कहा था कि आडवाणी, जोशी और उमा भारती के साथ बाकी सभी आरोपियों पर बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा चलेगा। 
आज सीबीआई की विशेष अदालत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और विष्णु हरि डालमिया पेश हुए। महंत नृत्य गोपाल दास, महंत राम विलास वेदान्ती, बैकुण्ठ लाल शर्मा उर्फ प्रेमजी, चंपत राय बंसल, महंत धर्मदास एवं सतीश प्रधान को भी इस मामले में तलब किया गया। यहां कोर्ट ने सभी नेताओं को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद अब इन नेताओं पर आरोप तय होंगे। न्यायालय ने मामले की सुनवाई रोजाना कराने और दो साल में सुनवाई समाप्त करने का निर्देश दिया है।

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer