ऐसोटेक बिल्डर पर कार्रवाई : 18000 वर्ग मीटर भूखंड का आवंटन रद्द, और 13 बिल्डर रडार पर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 , 2022

ऐसोटेक बिल्डर पर कार्रवाई : 18000 वर्ग मीटर भूखंड का आवंटन रद्द, और 13 बिल्डर रडार पर
नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ऐसोटेक बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई की है। ऐसोटेक बिल्डर की 18000 वर्ग मीटर भूखंडों के आवंटन को निरस्त कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के रडार पर अब 13 बिल्डर और आ चुके हैं। ऐसोटेक बिल्डर की बात करें तो इसने आवंटित भूखंड पर 15 सालों से निर्माण नहीं किया था और प्रोजेक्ट का नक्शा तक पास नहीं कराया था, इसीलिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने यह कार्रवाई की है। बिल्डर ने 15 साल बाद भी निर्माण करना तो दूर ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट का नक्शा तक पास नहीं कराया था। इस कार्रवाई के बाद परियोजना में देरी करने वाले बिल्डर अब हड़बड़ाए हुए हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 13 ऐसे बिल्डरों की सूची तैयार की है, जिन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

बीआरएस 6 स्कीम के जरिए ऐसोटेक इंफ्रास्ट्रक्चर ने 2006 में सेक्टर पाई में 18141 वर्ग मीटर के भूखंड संख्या 7 का आवंटन करवाया था। बिल्डर ने उसी साल लीज डीड करवा कर आवंटित भूखंड को अपने कब्जे में ले लिया था। प्राधिकरण ने बिल्डर को 6 साल में निर्माण कार्य पूरा कर प्रमाणपत्र लेने का समय दिया था। तय समय सीमा पर बिल्डर ने निर्माण कार्य पूरा नहीं किया और नक्शा भी पास नहीं कराया। इसके अलावा बिल्डर ने समय वृद्धि के लिए आवेदन नहीं किया। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने भूखंड का को निरस्त कर दिया है।

--आईएएनएस

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer