अब कारों में ABS होगा अनिवार्य, जारी हुआ फरमान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Feb, 2017

अब कारों में ABS होगा अनिवार्य, जारी हुआ फरमान
पहले ABS फंक्शन एक अतिरिक्त एक्सेसरीज़ में गिना जाता था जिसे लगवाने के लिए आपको अलग से चार्ज भी चुकाना होता था। अब जल्दी ही यह एक गुजरे जमाने की बात होने वाली है। अब कारों में ABS फंक्शन अब स्टैण्डर्ड फीचर में शामिल होगा। केन्द्रीय मंत्रालय के सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग के नए आदेशानुसार यह नया नियम लागू किया जा रहा है। इसके लिए एक आॅफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। एक अप्रैल, 2019 से यह फंक्शन अनिवार्य तौर पर सभी चैपहिया वाहनों में लागू हो जाएगा। यह फीचर नए वाहनों में स्टैण्डर्ड होगा लेकिन पुराने या पहले से चल रहे वाहनों के बारे में फिलहाल कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है। एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम यानि ABS एक सेफ्टी फीचर है जो एकदम से ब्रेक लगाने के काम आता है। मंत्रालय का मानना है कि ABS के अनिवार्य किए जाने के बाद सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों में 20 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि अगर ABS सभी कारों में अनिवार्य होगा तो निश्चित रूप से कारों के दामों में वृद्धि होगी। यह फीचर अतिरिक्त लगाने पर 40 से 50 हजार रूपए का खर्चा आता है या अपर वेरिएंट में इतना फर्क आ जाता है। ऐसे में कंपनियां इस राशि को ग्राहकों की जेब से ही वसूलेंगी, यह पक्का है। ऐसे में कारों की कीमतों में फर्क आना तो लाजमी है।

# परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

# जानिये, दही जमाने की आसान विधि

# गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

Ifairer