देश में 92.10 करोड के पास मोबाइल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
देश में 92.10 करोड के पास मोबाइल
नई दिल्ली। देश में इस वर्ष अप्रेल में मोबाइल फोनधारकों की संख्या 18.50 लाख बढकर 92.10 करोड पर पहुंच गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा जारी आंकडों के अनुसार अप्रेल 2012 में मोबाइल फोन के ग्राहकों की संख्या में 0.20 प्रतिशत की बढोतरी हुई है और कुल ग्राहकों की संख्या बढकर 92 करोड 10 लाख 20 हजार हो गई है। मार्च 2012 में मोबाइल फोनधारकों की संख्या 91.91 करोड थी।

अप्रेल 2012 में देश में कुल टेलीफोन धारकों की संख्या 95 करोड 29 लाख 10 हजार पर पहुंच गई। इसमें लैंडलाइन फोनधारक भी शामिल हैं। देश में मोबाइल फोन धारकों की संख्या में बढ़ोतरी में पिछले वर्ष से नरमी आई है। वर्ष 2010 में प्रति महीने औसतन एक करोड 90 लाख नए ग्राहक जुड रहे थे। ग्राहकों की संख्या में बढोतरी में यह नरमी दूरंसचार कंपनियों के छह महीने तक उपयोग नहीं किए जाने वाले मोबाइल फोन कनेक्शनों की सेवाएं बंद करने से आई है।

ट्राई के अनुसार अप्रेल 2012 में सक्रिय मोबाइल फोनधारकों की संख्या 68 करोड 65 लाख 80 हजार रही जो कुल कनेक्शन का 74.55 प्रतिशत है। इस अवधि में टेलीफोन घनत्व बढकर 76.07 प्रतिशत पर पहुंच गया। शहरी क्षेत्रों में यह 162.15 प्रतिशत पर रहा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 38.69 प्रतिशत है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer