उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त भूकंप, तीव्रता 7.5

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2015

उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त भूकंप, तीव्रता 7.5
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार दोपहर भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। उत्तर पूर्व के राज्यों में सबसे ज्यादा इस भूकंप का असर दिखा है। काफी देर तक इस भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश, कोलकाता, बिहार और उ़डीसा समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का पता चलते ही लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकलकर सडकों पर आ गए। बताया जा रहा है कि इस भूकंप के सबसे ज्यादा झटके पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल के काठमांडू में बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई। ये झटके लगातार करीब एक मिनट कर महसूस हुए। भूकंप के चलते लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। सडकों पर लगी स्ट्रीट लाइड से लेकर घरों के टीवी और अन्य सामान भी हिलते नजर आए। काठमांडू में भूकंप के चलते एक घर की दीवार भी गिर गई।

Mixed Bag

Ifairer