आईपीजी के 11 अधिकारियों को नोटिस, हडताल का छठा दिन, 20 उडानें रद्द

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आईपीजी के 11 अधिकारियों को नोटिस, हडताल का छठा दिन, 20 उडानें रद्द
नई दिल्ली। एयर इंडिया के पायलटों की हडताल का रविवार को छठा दिन है। हडताल के कारण 20 अंतरराष्ट्रीय उडानों को रद्द करना पडा जिसकी वजह से सैकडों यात्रियों को असुविधा हुई। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट काम पर नहीं आए हैं।

हमें दिल्ली और मुंबई 4 से 20 उडानें रद्द करनी पडीं। यात्रियों का आरोप है कि एयर लाइन ने उडानें तो रद्द कर दीं लेकिन उनके बुकिंग कराए हुए टिकटों की राशि वापस नहीं की। एयर लाइन प्रबंधक ने 71 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है और 11 पायलटों का फ्लाइंग लाइसेंस रद्द करने की अनुमति मांगी है।

ये पायलट इंडियन पायलट गिल्ड से जुडे हैं जो आंदोलन कर रही है। डीजीसीए ने कल आईपीजी के 11 पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन्हीं पायलटों के लाइसेंस रद्द करने की अनुमति एयरलाइन प्रबंधन ने मांगी है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer