बिहार में छात्रों से भरी बस पलटने से 40 बच्चे घायल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Dec, 2018

बिहार में छात्रों से भरी बस पलटने से 40 बच्चे घायल
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की रात स्कूल के छात्रों से भरी बस के सडक़ के किनारे पलट जाने से 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भानपुर के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को लेकर प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षकों की टीम एक बस से नालंदा एवं राजगीर का परिभ्रमण कर वापस लौट रही थी। इसी क्रम में नागर गांव के समीप बस पर से चालक का नियंत्रण हट गया और बस सडक़ के किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 40 बच्चे घायल होगए, जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से बस का चालक फरार बताया जा रहा है।
(आईएएनएस)

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer