72 घंटें में सोना 1100 रूपये चढा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
72 घंटें में सोना 1100 रूपये चढा
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक बढने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 155 रूपए की छलांग लगाकर 29475 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 500 रूपए उछलकर 54500 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच शनिवार को लगातार तीसरे सत्र में उन्होंने इन कीमती धातुओं में लिवाली की। तीन सत्रों में सोना 1035 रूपये बढ चुका है।

इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर मांग निकलने के कारण चांदी 500 रूपये उछलकर 54 हजार 500 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिवस कारोबार के दौरान सोना इससे पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में एक प्रतिशत बढकर 1588.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 1.08 डॉलर बढकर 1591.9 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि गिरावट में खरीदी के साथ ही यूरो में आई मजबूती से भी पीली धातु को बल मिला है।

शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में बिकवाली की वजह से निवेशकों ने पीली धातु में निवेश किया जिससे यह 1600 डॉलर प्रति औंस पर बढी है। अगले सप्ताह भी इसमें और अधिक तेजी की संभावना बन रही है। सोने को जोखिम रहित निवेश समझा जाता है। इस दौरान चांदी 2.18 प्रतिशत बढकर 28.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer