ईरान में हिरासत में लिए गए 25 भारतीय मछुआरे रिहा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jun, 2017

ईरान में हिरासत में लिए गए 25 भारतीय मछुआरे रिहा
नई दिल्ली। इस साल मार्च में ईरान द्वारा हिरासत में लिए गए 25 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह जानकारी दी। इन सभी मछुआरों को ईरान के किश द्वीप में बंदरगाह के अधिकारियों की सख्त निगरानी में हिरासत में रखा गया था। सुषमा ने गुरुवार रात ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं इस बात की सूचना देकर खुश हूं कि इस साल मार्च में ईरान के तटरक्षकों द्वारा हिरासत में लिए गए तमिलनाडु के रहने वाले 25 मछुआरों को रिहा कर दिया गया है। इनकी बहरीन की पांच नौकाओं को भी लौटा दिया गया है और वापस बहरीन भेज दिया गया है। विदेश मंत्री ने भारतीय मछुआरों की रिहाई के लिए तेहरान में भारतीय दूतावास के प्रयासों की प्रशंसा की। 

अरबी समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान द्वारा रिहा किए गए भारतीय मछुआरों में जगन, जेनिश, जोस प्रिंस, अरोकिया जॉन, जेसुदासन, अरोकिया बोर्गियो, बास्कालिस एंथोनी पिचाई, एंथोनी प्रमोद, एंथोनी सूसाई, बोर्गियो फ्रांसिस, विक्टर, विसुवासम, अरोकिया बेर्विन बेस्की, अरुण विवेक, अरुण प्राजिदान, साजन, सेवियो, विलियमसन प्रभु, जोसेफ बेस्की, डोमिनिक सावियो, निशांत मेरिन कुमार, राज तिलक और एंसन हैं। ये सभी तमिलनाडु के निवासी हैं।

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Mixed Bag

Ifairer