पाकिस्तान की कोयला खदानों में विस्फोट, 23 मरे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2018

पाकिस्तान की कोयला खदानों में विस्फोट, 23 मरे
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो कोयला खदानों में हुए विस्फोट में 23 खनिककर्मियों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि पहला विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा से लगभग 45 किलोमीटर दूर मारवार में शनिवार दोपहर को हुआ, जिसमें 16 खनिककर्मियों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस मुख्य खदान से जुड़ी तीन शाखाओं में कुल 24 खनिककर्मी काम कर रहे थे। गैस विस्फोट के बाद ये खदानें ढह गईं और खदान से बाहर निकलने के द्वार ध्वस्त हो गए।’’

एक अन्य विस्फोट पहली घटना के कुछ घंटे बाद क्वेटा से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्पिन करेज खदान में हुआ, जिसमें जहरीली गैस से सात की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।

पाकिस्तान की खदानों में खराब सुरक्षा स्थितियों से दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer