नेपाल से आ रहे 2 तस्कर बिहार में गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Mar, 2017

नेपाल से आ रहे 2 तस्कर बिहार में गिरफ्तार
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर आ रही एक बोलेरो गाड़ी से एक क्विंटल गांजा, 800 ग्राम चरस तथा एक पेटी (कॉर्टन) नेपाली शराब बरामद की है। सुरक्षा बलों ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। सशस्त्र सीमा बल के एक अधिकारी ने आज बताया कि गश्त के दौरान आज तड़के नेपाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रही बोलेरो गाड़ी को इनरवा बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने रोका। तलाशी के दौरान वाहन से एक क्विंटल गांजा, 800 ग्राम चरस और एक कार्टन नेपाली शराब बरामद की गई। बोलेरो में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सशस्त्र सीमा बल की 44वीं बटालियन के सेना नायक राजेश टिक्कू ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र निवासी मदन प्रसाद और इनरवा के खमिया गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। बरामद मादक पदार्थो की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 31 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।

-आईएएनएस


10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer