अब मोबाइल ग्राहकों को मिलेगा प्रति पैसा-प्रति सैकेंड प्लॉन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अब मोबाइल ग्राहकों को मिलेगा प्रति पैसा-प्रति सैकेंड प्लॉन
नई दिल्ली। ट्राई ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिए है कि वे ग्राहकों को प्रति पैसा-प्रति सैकेड का प्लॉन दें।

ट्राई ने यह निर्देश शुक्रवार को जारी किए। ट्राई ने कहा है कि एक पैसा प्रति सैकेंड का टैरिफ प्लॉन कंपनियों को अपने अन्य टैरिफ प्लान के साथ अपने प्री पेड और पोस्ट पेड ग्राहकों को विकल्प के तौर पर देना होगा। साथ ही उन एसएमएस की दर पर लगाम लगाने को कहा है जो टीवी और दूसरी प्रतियोगिताओं के लिए भेजे जाते हैं।

ट्राई के निर्देशों के अनुसार कोई भी टेलीकॉम ऑपरेटर अधिकतम 25 टैरिफ प्लान रख सकता है। लेकिन इनमें से एक प्लॉन प्रति पैसा-प्रति सैकेंड रखना जरूरी होगा। गौरतलब है कि ट्राई ने 20 रूपए और उससे अधिक के प्री पेड रीचार्ज कूपन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस की दर दो रूपए से बढाकर तीन रूपए कर दी थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer