बिहार : 12वीं की परीक्षा में नकल में शामिल 985 परीक्षार्थी निष्कासित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Feb, 2018

बिहार : 12वीं की परीक्षा में नकल में शामिल 985 परीक्षार्थी निष्कासित
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में लगभग 1,000 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है।

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को बताया कि जल्द ही मूल्यांकन का काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि छह फरवरी से 16 फरवरी तक चली परीक्षा में राज्यभर से 985 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 104 परीक्षार्थी गया जिले से निष्कासित किए गए। इस दौरान 24 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया और तीन पर्यवेक्षकों पर भी नकल करवाने में शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे लेकिन नकल को लेकर हुई सख्ती के चलते लगभग 24,000 परीक्षार्थी नदारद रहे।

(आईएएनएस)

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

क्या सचमुच लगती है नजर !

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer