जानिए अभिषेक बच्चन से जुडी अनसुनी बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Feb, 2016

जानिए अभिषेक बच्चन से जुडी अनसुनी बातें
मुंबई- अभिषेक बच्चन का जन्म पांच फरवरी 1976 में मुंबई में हुआ। हिंदी सिनेमा में अभिषेक बच्चन को जूनियर बी के नाम से जाना जाता है। निर्देशक जे .पी. दत्ता की रिफ्यूजी के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाले अभिषेक बच्चन इतने साल बाद भी बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं हासिल कर सके हैं। मगर आलोचकों ने अभिषेक और करीना के काम की सराहना की थी। वर्ष 2004 से अभिषेक के करियर की ग़ाडी पटरी पर आई। उस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया जिनमे धूम, बंटी और बबली धूम 2 , गुरू , दोस्ताना , बोल बच्चन के साथ धूम 3और साल में आई हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में प्रमुख हैं। सिर्फ सफल फि़ल्में ही नहीं अभिषेक को उनकी एक्टिंग के लिए साल 2005 में फिल्म युवा और सरकार, 2006 में आई कभी अलविदा ना कहना के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला। अभिषेक की फिल्म पा के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। अभिषेक बच्चन ने वर्ष 2007 में फिल्म अभिनेत्री  श्वर्या राय से शादी की। दोनों की एक बेटी आराध्या बच्चन हैं। फि़लहाल वह अभिषेक ने खेल में ज्यादा देना शुरू किया है। कबड्डी लीग में भी उनती टीम और इंडियन सुपर लीग में भी चेन्नईयन एफ सी टीम उतार चुके हैं।

Mixed Bag

Ifairer