1 of 6 parts

जानें:वुमन डे की कुछ अनजानी बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2017

जानें:वुमन डे की कुछ अनजानी बातें
जानें:वुमन डे की कुछ अनजानी बातें
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। विश्वभर में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान, यह दिवस सबसे पहले यह 28 फरवरी 1909 में मनाया गया। रूस में जब ये आन्दोलन शुरू हुआ था तब वहं जुलियन कैलेण्डर चलता  अब ग्रेगेनियन कैलेण्डर प्रयोग होता है जिसके अनुसर फरवरीर का आखिरी रविवार को 23 तारीख थी जबकि बाकी दुनिया में उस समय भी ग्रेगेरियन कैलेण्डर चलता था और उसके मुताबिक रूस की तेईस फरवरी बाकी दुनिया की आठ मार्च थी इसलिए 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमने डे के रूप में मनाया जाने लगा।

-> उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


जानें:वुमन डे की कुछ अनजानी बातें Next
Unknown facts about women day, Amazing Facts About Women On International Women Day, International Women Day, Unbelievable Facts About Women From Around The World

Mixed Bag

Ifairer