1 of 7 parts

जानें:नंदा की कुछ अनसुनी बातों के बारे में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2017

जानें:नंदा की कुछ अनसुनी बातों के बारे में
जानें:नंदा की कुछ अनसुनी बातों के बारे में
60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नंदा हिन्दी सिनेमा में उन चंद अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के चलते अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी रील लाइफ के बारे में तो लगभग हर किसी को पता है। पर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आज तक लोग अनजान हैं। आपको बता दें कि नंदा फिल्मों  में बल्कि सेना में काम करना चाहिती थी। नंदा को 8 जनवरी को 1939 को जन्मी नंदा का घर में फिल्मी माहौल था। उनके पिता मास्टर विनायक मराठी रंगमंच के लोकप्रिय हास्य कलाकार थे और वो चाहते थे कि नंदा हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री बनकर नाम कमाये। लेकिल नंदा महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस से काफी प्रभावित थी औरउनकी ही तरह सेना से जुडकर देश के लिए कुछ करना चाहती थीं। वहीं एक दिन उनकी मां ने उसे कहा कि तुम्हें अपने बाल कटवाने होंगे, क्योंकि तुम्हारे पिता चाहते हैं कि तुम उनकी फिल्म में लडके का रोल अदा करो। पहले तो उन्होंने साफतौर पर इंकार कर दिया, लेकिन मां के समझाने पर वह इस बात के लिए तैयार हो गई। नंदा जब बहुत छोटी थी तभी उनके पिता का निधन हो गया। पिता के मृत्यु के बाद नंदा ने हिन्दी फिल्मों में कदम रखा और बतौर बाल कलाकार वो काफी फेमस हुई। नंदा के करियर के चलत उनकी पर्सनल लाइफ कहीं खो सी गयी थी। बडी होने के बाद नंदा के करियर का शुरूआती दौरा में काफी संघर्षभरा रहा, लेकिन बाद में नंदा ने एक के बाद एक हिट फिल्मों के लाइन ही लगा दी।


-> जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


जानें:नंदा की कुछ अनसुनी बातों के बारे में Next
Unknown fact about Nanda, interesting fact about Nanda, lesser known fact about Nanda, birthday special Nanda, Bollywood Celebrity Gossip in Hindi

Mixed Bag

Ifairer