1 of 5 parts

चेहरे की रंगत खिली रहे फेस मसाज से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2013

चेहरे की रंगत खिली रहे फेस मसाज से
चेहरे की रंगत खिली रहे फेस मसाज से
आमतौर पर मसाज शब्द को हम बॉडी मसाज से जोडते हैं, लेकिन फेस मसाज के अनगिनत फायदों के चलते वो भी अब ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाता जा रहा है। चेहरे की मालिश ना सिर्फ स्किन के लिए फायेदमंद है, बल्कि उससे ब्लड सर्कुलेशन बढता है, जिससे पूरी बॉडी को फायदा पहुंचता है। यह आपको रिलैक्स कर देती है। सिरदर्द व साइनस जैसी परेशानियों से भी निजात दिलाती है। इसके अलावा मसाज के दौरान प्रेशर पॉइंट्स पर दबाव पडने से बॉडी के अंदरूनी अंगों की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है, जिसमें गाल ब्लैडर और लिवर प्रमुख हैं। यहां हम फेशियल मसाज से जुडे फायदे और मसाज का सही तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी सुन्दरता में और इजाफा कर सकती हैं और पा सकती हैं खिली-निखरी त्वचा।
चेहरे की रंगत खिली रहे फेस मसाज से Next
face massages

Mixed Bag

Ifairer