1 of 5 parts

डायटीशियन कोर्स है कैरियर के लिए बेस्ट ऑप्शन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Aug, 2013

डायटीशियन कोर्स है कैरियर के लिए बेस्ट ऑप्शन
डायटीशियन कोर्स है कैरियर के लिए बेस्ट ऑप्शन
आहार जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है। हम जो आहार लेते है उसका शरीर में पाचन किया जाता है। प्रकृति ने विभिन्न खाद्य-पदाथों को भोजन का रूप दिया है जिसे कच्चा या पका कर हम उपयोग करते हैं ऎसे पदार्थ हमारे पाचक अंगों द्वारा पचा लिए जाते हैं, जिनसे ऊतकों का निर्माण एवं पोषण होता है। चलने, फिरने दौडने या अन्य शारीरिक कार्य करते रहने से शरीर के भीतर के ऊतक टूटते-फूटते एवं घिसते रहते है। भोजन द्वारा हमारे शरीर की संरचना तथा मरम्मत के लिए विभिन्न पोषक तत्व मिलते रहते है, जिनसे हमें शक्ति मिलती हैऔर हमारे शीरीरिक के विभिन्न अंग अपना कार्य सुचारू रूप से करते रहते हैं।
डायटीशियन कोर्स है कैरियर के लिए बेस्ट ऑप्शन Next
course dietitian career

Mixed Bag

Ifairer