1 of 6 parts

बैंकिंग रोजगार के अवसर कई...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Sep, 2014

बैंकिंग रोजगार के अवसर कई...
बैंकिंग रोजगार के अवसर कई...
पैसे खर्च करने और पैसे बचाने हैं। काम भी पैसों के बीच ही होना है। हर वर्ग का यहां काम होता है। जी हां! यह बैंकिंग ही है। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों की ब़डी भूमिका होती है। यही वे वित्तीय संस्थान हैं जो पूंजी की जरूरत पूरी करते हैं और बचत के रास्ते खोलते हैं। आज बैंकिंग सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से एक है। इस क्षेत्र में कैरियर की भी असीम संभावनाएं हैं। अर्थशास्त्र या वाणिज्य ही नहीं किसी भी संकाय के अभ्यर्थी काम कर सकते हैं। आज तो निजी और विदेशी बैंक बहुतायत में खुल रहे हैं। जाहिर है रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एचएसबीसी और अन्य तमाम बैंकों ने युवाओं के लिए अवसर तैयार किए हैं। इस क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है। इसी के मद्देनजर अब सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा जैसे कुछ प्रोफेशनल कोर्स शुरू हुए हैं। ये कोर्स प्राइवेट बैंकों में करियर की राह आसान तो करते ही हैं सरकारी बैंकों में भी पीओ, क्लर्क, आरबीआई आफिसर्स की तैयारी कर रहे छात्रों को भी बैंकिंग की बारीकियां बताते हैं। बैंक विस्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 2040 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे ब़डा बैंकिंग हब बन जाएगा। सरकारी बैंकों ने 40 हजार नई रिक्तियों की घोषणा की है। अनुमान यह भी है कि अगले साल तक तकरीबन 40 हजार लोग रिटायर भी हो जाएंगे।
बैंकिंग रोजगार के अवसर कई... Next
Banking challenging areas news, Careers Banks news, banks in the economy large process news, banking career news, best career news, Nuances of banking news

Mixed Bag

Ifairer