1 of 1 parts

लीजिए चेरी पेना कोटा का मजा-Cherry Penna Cotta

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jan, 2015

लीजिए चेरी पेना कोटा का मजा-Cherry Penna Cotta
पार्टी, फंक्शन के मौक पर आप भी घरवालों व मेहमानों को मीठे व्यंजन खिलाकर उनका दिल जीत लीजिए। सामग्री-50 मिली पानी
210 ग्राम शक्कर
100 ग्राम कैन्ड चेरीज
बीज निकालकर प्योरे बनाई हुई
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
250 ग्राम योगर्ट
20 ग्राम ताजी चेरीकटी हुई
2 टीस्पून जिलैटिन
3 टेबलस्पून कुनकुना गर्म पानी।


बनाने की विधि- चेरी सॉस बनाने के लए पैन में पानी, 50 ग्राम शक्कर, चेरी प्योरे और काली मिर्च पाउडर डालकर तब तक पकाएं। जब तक शक्कर पिघल न जाए। पेना कोटा बनाने के लिए क्रीम को कम आंच पर रखें और उसमें बची हुई शक्कर मिलाकर तबतक चलाएं। जब तक शक्कर घुल न जाए। फिर योगर्ट और चेरी डालें। पानी में जिलैटिन डालकर पांच मिनट के लिए छोड दें। फिर इसे क्रीम के मिश्रण में मिला दें। इसे मिश्रण को चार छोटे-छोटे पुडिंग मोल्ड्स में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें। फिर मोल्ड से निकालकर चेरी सॉस के साथ सर्व करें।
Cherry Penna Cotta recipe news, Cherry Penna Cotta recipe articles, home at try Cherry Penna Cotta recipe news, party time Cherry Penna Cotta recipe news

Mixed Bag

Ifairer