Bed में पार्टनर को खुश करने के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2015

आपको अपने जीवन साथी के साथ प्यार के कुछ पल बिताने के मौके मिलते हैं और अगर ऎसे में जब साथ मूवी में एक्ट्रेस को रोमांस में डूबते देखते हैं। तो आपका दिल भी प्यार करने के लिए बेचैन हो उठेगा। तो ऎसे में आप अपने बेड को कुछ खास चीजों से डेकोर कर सकते हैं। सुखी दांपत्य जीवन में सेक्स की भूमिका बहुत अहम होती है। इसलिए अगर इसमे जरा सी भी उदासीनता आती है तो दांपत्य की गाडी लडखडाने लगती है। इसमे ताजगी बनाए रखने के लिए आज हर महिला आजादी चाहती है ताकि वह शर्म झिझक को किनारे रख के सेक्स में क्या चाहती है साथी को बता सके।