1 of 5 parts

ऑफिस को बनाएं खुशनुमा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jun, 2013

ऑफिस को बनाएं खुशनुमा
ऑफिस को बनाएं खुशनुमा
आपका टाइम घर के मुकाबले ऑफिस में ज्यादा बीतता होगा। एक तरह से यह आपका दूसरा घर ही होता है इसलिए आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप काम के दौरान हैप्पी और रिलैक्स रहें। लेकिन यह भी सच है कि ऎसा कहना बहुत आसान है और रहना बेहद मुश्किल। जाहिर है, टेंशन देने वाले बॉस, टांग खींचने वाले कलींग्स, पूअर सैलरी पैकेज, ऑफिस पॉलिटिक्स, दूसरों से ज्यादा काम और भेदभाव जैसी तमाम चीजें आपको चाहकर भी ऑफिस में खुश नहीं रहने देतीं. लेकिन आपको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जॉब का स्ट्रेस आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को काफी इफेक्ट करता है और अगर आप सोच रहे हैं कि जॉब चेंज करके इससे छुटकारा पा लेंगे, तो यह भी कतई सही सल्यूशन नहीं है। खासकर आजकल के इकनॉमिक सिनेरियो में तो कतई नहीं. जानते हैं, ऎसी कंडिशन में भी आप कैसे खुश रह सकते हैं।
ऑफिस को बनाएं खुशनुमा Next
happy office

Mixed Bag

Ifairer