1 of 6 parts

मां दुर्गा को करें खुश और पाएं घर में धन ही धन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Oct, 2016

मां दुर्गा को करें खुश और पाएं घर में धन ही धन
मां दुर्गा को करें खुश और पाएं घर में धन ही धन
मां दुर्गा, शेरा वाली की आप कृपा हमेशा रहे। मां दुर्गा का एक नाम जगतजननी भी है। पूरे विश्व की जननी मां सृष्टि रचचिता। दुर्गा मां की शक्ति प्रदान करने वाली होती है और उन्हें प्रसन्न कर हम शक्ति सम्पन्न और विजय दिलवाने वाली प्रत्येक कार्य में सिद्धि देने वाली यश, हर स्थान में मान-सम्मान प्रतिष्ठा दिलावने वाली होती है मां भवानी की पूजा इस में कोई शक नहीं है। मां की पूजा करनी बहुत मुश्किल होती है। हर इंसान मां वैष्णवी की पूजा नहीं कर सकता। क्योंकि ये भी कह सकते हैं कि मां गौरा गिरीजा को बहुत शुष्ट स्थान, शुद्ध आसन, शुद्ध भोग और शुत्र आचरण चाहिए। नवरात्र शुरू हो गए हैं और मन यह भी कर रहा की दुर्गा देवी मां की पूजा-उपासना-आराधना कैसे करू क्योंकि मेरे आराध्य देव इष्ठ देवी है। मैं इन की पूजन कैसे करू कैसे देवी मईया को प्रसन्न करूं जिससे मां मुझे से और मेरे परिवार से खुश हो जाये और उनकी कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे। नवरात्र के दिनों में की गई प्रार्थना, उपासना, भजन, स्तोत्र, विनती से मां दुर्गा अपने भक्तों पर कृपा बरतसाती है और धन, दौलत की कमी को दूर कर श्री सौभग्य प्रदान करती हैं।  कहते हैं कि इन दिनों उपवास रखने से मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं। पुराणों के अनुसार इन नौदिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए जहां पूजा-अर्चना आवश्यक है वहीं धार्मिक कर्म-काण्ड करते रहना चाहिए। नवरात्रि के इस पवन अवसर पर मां कंजक रूप में पूजी जाती है। 2 साल से 5 साल की कन्याओं के पूजन की अत्यधिक महत्ता है। नौ दिनों में अगर आप इन कन्याओं को उनके मन भावन उपहार, दान, दक्षिणा देकर खुश करेंगे तो मां नवदुर्गा भी खुश होंगी। तो आगे की स्लाइड्स पर जानिये मां को प्रसन्न करने के उपाय...
मां दुर्गा को करें खुश और पाएं घर में धन ही धन Next
Important fact of kanya puja, navratri, astha and bhakti, evi lakshmi for prosperity and wealth, Tips to Please Goddess, navratri pooja, tips to attract Goddess lakshmi, astha and bhakti, Devi lakshmi

Mixed Bag

Ifairer