1 of 1 parts

स्पेशल नवाबी लौकी करी रेसिपी-Nawabi gourd curry recipe

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2015

स्पेशल नवाबी लौकी करी रेसिपी-Nawabi gourd curry recipe
फेमिली में चटपटा खाने की परमाइश हो, तो बनाएं कुछ स्पेशल और नवाबी लौकी करी रेसिपी तैयार करें।
सामग्री-
1 छोटे आकार की लौकी
3/4 कप मटर उबले हुए
1/2 कप गाजर कसी हुई
1 छोटा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट
3/4 कप मावा कद्दूकस किया हुआ
1 बडा चम्मच बारीक कटे मेवे
चुटकीभर इलायची पाउडर
1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
2 बडे चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक और तेल।

बनाने की विधि- लौकी धो कर छीलें और दोनों ओरके किनारे काट लें। स्कूपरी से लौकी को खोखला करें व नमक लगार कर रखें पैन में तेल गरम करें और लहसुन-अदरक का पेस्ट भूनें। गाजर, मटर व मावा डालकर 1 मिनट भूनें। नमक व गरम मसाला मिलाएं। मिक्स मेवे व इलायची पाउडर डाल कर 1 मिनट ढक कर रखें। तैयार भरावन को लौकी में भरें। कुकर में 1 कप पानी डालें। जाली रखें और कुकर में लौकी रख कर 1 सीटी आन तक पकां। नॉनस्टिक पैन में 1 चम्मच तेल डालें। लौकी डाल कर चम्मच से उलट-पटल कर चोरों ओर से पकाएं। एक सर्विग डिश में लौकी रखें। स्लाइस काटें और नवाबी लौकी पेश करें।
Amazing fact gourd curry recipe, gourd veg recipe, gourd juice recipe tips, healthy gourd recipe tips, jointed care simple gourd veg recipe, Delicious gourd curry recipe

Mixed Bag

Ifairer