1 of 1 parts

रंगबिरंगी कोकोनट बिरयानी - Coconut Briyani

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2014

रंगबिरंगी कोकोनट बिरयानी - Coconut Briyani
बरसात की रिमझिम में हम आपके लिए लेकर आए कुछ अलग तरह के खाने जिन्हें आप घर पर आसानी से बनाकर घर आए मेहमानों का दिल जीत सकती हैं।

सामग्री

एक कटोरी चावल
आधा कटोरी कच्चा नारियल छिलकर किसा हुआ
150 ग्राम पनीर
स्वादानुसार नमक
खाने वाला लाल
पीला व हरा रंग
1 चम्मच देसी घी
1 बडा प्याज
1 शिममिर्च
1 गाजर
1 कटोरी मटर
थोडा-सा हरा धनिया व पुदीना।

बनाने की विधि
सबसे पहले चावल धोकर उबाल लें। अब गरम चावल में देसी घी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। चावल को बराबर तीन हिस्सों में बांट लें। एक हिस्से में कुछ बूंदे लाल रंग, दूसरे में पीली और तीसरे में हरा रंग डालें और मिलाकर अलग रख लें। अब शिमला मिर्च, गाजर और प्याज को करीब 1-डेढ इंच पतला और लंबा काट लें। पनीर के भी छोटे-छोटे टुकडे काट लें। कडाही में तेल गर्म कर कटा पनीर, गाजर, मटर, शिमला मिर्च और प्याज डालकर सुनहरा होने तक तलें। अब एक बडी प्लेट में तीनों रंग के चावल सजाएं। पनीर, कच्चा नारियल और सभी सब्जियों को एक साथ मिलाकर चावल के ऊपर किनारे पर सजाएं। गरमा-गरम लजीज रंगबिरंगी कोकोनट बिरयानी मेहमानों को पेश करें।
rainy season colorful vegetable biryani articles, vegetable rice news, monsoon season pulao news, tasty briyani articles

Mixed Bag

Ifairer