1 of 1 parts

रंगबिरंगी कोकोनट बिरयानी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Nov, 2012

रंगबिरंगी कोकोनट बिरयानी
सामग्री
एक कटोरी चावल
आधा कटोरी कच्चा नारियल
छिलकर किसा हुआ 150 ग्राम पनीर
स्वादानुसार नमक खाने वाला
लाल पीला व हरा रंग 1 चम्मच
देसी घी
1 ब़डा प्याज
1 शिम मिर्च
1 गाजर थोडा-सा हरा धनिया व पुदीना।

बनाने की विधि
सबसे पहले चावल धोकर उबाल लें। अब गरम चावल में देसी घी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। चावल को बराबर तीन हिस्सों में बांट लें। एक हिस्से में कुछ बूंदे लाल रंग, दूसरे में पीली और तीसरे में हरा रंग डालें और मिलाकर अलग रख लें। अब शिमला मिर्च, गाजर और प्याज को करीब 1-डेढ इंच पतला और लंबा काट लें। पनीर के भी छोटे-छोटे टुकडे काट लें। कडाही में तेल गर्म कर कटा पनीर, गाजर, शिमला मिर्च और प्याज डालकर सुनहरा होने तक तलें। अब एक बडी प्लेट में तीनों रंग के चावल सजाएं। पनीर, कच्चा नारियल और सभी सब्जियों को एक साथ मिलाकर चावल के ऊपर किनारे पर सजाएं। गरमा-गरम लजीज रंगबिरंगी कोकोनट बिरयानी मेहमानों को पेश करें।

Mixed Bag

Ifairer